Farmer leader Rakesh Tikait, who has given a new lease of life to farmers agitation with a string of ‘mahapanchayats’ across Haryana and Western Uttar Pradesh, on Monday turned a teacher to the children attending a school running on the agitation site at Ghazipur. Watch video,
दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. गाजीपुर बॉर्डर पर सोमवार को राकेश टिकैत कूड़ा बीनने वाले बच्चों को बड़ी तल्लीनता के साथ पढ़ाते नजर आए. उनका ये रूप देखकर उनके साथ मौजूद किसान प्रदर्शनकारी तो सामान्य दिखे, लेकिन मीडिया को उनका ये अंदाज अनोखा लगा. देखिए वीडियो
#RakeshTikait #Ghazipur #FarmersProtest